Jason Holder gets the prized wicket of Virat Kohli for 72. No century yet in this World Cup for the India captain who felt the pressure of dot balls from the other end from MS Dhoni. Hardik Pandya is the new man in. Kemar Roach who dented India with 2 wickets in the middle overs finishes with figures of 3 for 36. West Indies, under captain Jason Holder, have been brilliant on the field today. Earlier in the day, Virat Kohli had won the toss and opted to bat in Manchester.
पारी के 38.2 ओवर में टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका लगा। होल्डर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को स्थानापन्न खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। कोहली ने 82 गेंदों में आठ चौके की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 37 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने 24.4 ओवर में एक रन के साथ ही अपना 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। कोहली ने 417वीं पारी (टेस्ट में 132, वनडे में 223 और टी-20 में 62) में यह कारनामा किया। इस मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
#WorldCup2019 #IndiavsWestIndies #ViratKohli #JasonHolder